मुख्यपृष्ठ देश-समाज राजनीति फैक्ट-चेक हास्य व्यंग्य

May 1, 2020

उत्तराखंड-, पुलिस ने माँगा जवाब, लॉकडाउन की याद दिलाने पर दिलशाद खान पटवारी ने की महिला से अभद्रता


Image SEO Friendly

सोशल मीडिया पर आँगनबाड़ी सेविका और दिलशाद खान की झड़प का वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है जब आँगनबाड़ी सेविका ने राजस्व अधिकारी दिलशाद खान से पूछा कि आप रोज घर से आना जाना करते हो, क्या आपको संक्रमण नही हो सकता? तो इस बात पर दिलशाद खान ने महिला के साथ अभद्रता की।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सरकारी राजस्व पुलिस की एक महिला आंगनबाड़ी सेविका से अभद्रता पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला द्वारा दिलशाद खान नाम के पटवारी (राजस्व पुलिस) को लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर सवाल पूछने वाली महिला के साथ दिलशाद खान ने न सिर्फ दबंगई दिखाई बल्कि अपने मुस्लिम होने के कारण विक्टिम कार्ड खेलने का प्रयास भी किया। दिलशाद खान ने महिला से उनका मोबाइल भी छीन लिया और उनके साथ अभद्रता भी की। दिलशाद खान राजस्व उप निरिक्षक क्षेत्र के गौलीखाल चौकी में तैनात हैं।

आँगनबाड़ी सेविकाओं को मिली है कोरोना वायरस पर जागरूकता की जिम्मेदारी
दरअसल, उत्तराखंड सरकार के आदेश पर आँगनबाड़ी सेविकाएँ कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसी दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात एक आंगनबाड़ी सेविका ने बिना मास्क पहने और ‘पुलिस’ नेम प्लेट वाली बाईक पर घूमते पटवारी को देखा तो उसे रोककर मास्क लगाने की सलाह दी।

साथ ही उन्होंने उनसे यह भी सवाल किए कि वह लॉकडाउन के बावजूद रोज अपने घर बाइक पर क्यों निकल जाते हैं? यह सब सवाल दिलशाद खान को अपनी शान में दखलंदाजी महसूस हुई और पटवारी का मिजाज गर्म हो गया।
गौलीखाल पटवारी चौकी , नैनीडांडा , पौड़ी ।
राजस्व अधिकारी दिलशाद खान ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा यह पूछे जाने पर की आप रोज घर से आना जाना करते हो क्या आपको संक्रमण नही हो सकता ? लोगों का कहना है कि यह काशीपुर से पौड़ी आते हैं बिना मास्क के , और महिला कर साथ यह व्यवहार ?

278 people are talking about this
जब आँगनबाड़ी सेविका पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगी, तो दिलशाद पटवारी ने विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की और अपने मजहब को बीच में लाने का प्रयास किया। इसके अलावा दिलशाद खान आँगनबाड़ी सेविका को अपने पद की धौंस भी दिखाने लगा। इस सबके बावजूद महिला भी लगातार पटवारी से मास्क न पहनने का कारण पूछती रही। इसी दौरान वीडियो बनाने से बौखलाए पटवारी ने महिला आँगनबाड़ी सेविका का हाथ पकड़कर उनसे मोबाईल छीन लिया।

सोशल मीडिया पर आँगनबाड़ी सेविका और दिलशाद खान की झड़प का वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है जब आँगनबाड़ी सेविका ने राजस्व अधिकारी दिलशाद खान से पूछा कि आप रोज घर से आना जाना करते हो, क्या आपको संक्रमण नही हो सकता? तो इस बात पर दिलशाद खान ने महिला के साथ अभद्रता की। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रामवासियों का भी कहना है कि दिलशाद खान नियमों की अवहेलना करते हुए रोजाना काशीपुर से पौड़ी आवागमन करते हैं जिस कारण महिला ने उनसे सवाल करना जरूरी समझा।

पटवारी दिलशाद का घर उधमसिंहनगर जिले में है और वह हर दिन घर से पौड़ी अपनी बाइक, जिसके आगे ‘पुलिस’ लिखा हुआ है, से बिना किसी भय के आने-जाने के साथ ही बिना मास्क पहने घूमता रहता है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला भी कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट बने जिलों मे से एक है।

दिलशाद खान मामले को जाँच के लिए जिलाधिकारी को सौंपा गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा कार्रवाई हेतु यह मामला जिलाधिकारी को भेजा गया है।
Tagging @Ashokkumarips for information and action. Several tweets to @uttarakhandcops haven’t elicited any response. Action needs to be initiated against this person ASAP.

Cc @tsrawatbjp @alok_bhatt
वास्तव में दिलशाद खान इस वजह से भी चिंता का विषय हैं क्योंकि सरकारी पदों पर रहने के बावजूद भी उनका व्यवहार अन्य मुस्लिमों की तरह ही देखा गया है जो कि देशभर में कोरोना वायरस के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान उपद्रव मचा रहे हैं। यदि प्रशासन का हिस्सा होने के बावजूद और उत्तराखंड जैसे राज्य में भी एक मुस्लिम अपने नाम के कारण विक्टिम कार्ड खेलते हुए देखा जाता है तो यह वास्तव में एक चिंता का विषय है।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।